क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच पिछले साल (नवंबर 2016 में) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे। शादी के बाद दोनों के फोटो शूट्स की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं। अब हेजल से जुड़ी चौंकानी वाली खबर आ रही है। खबर है कि हेजल कीच ने बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री, मॉडलिंग के अलावा हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-yuvraj-singh-wife-hazel-keech-in-harry-potter-667569.html