Rbi allows nris to exchange old rs 500 rs 1000 banknotes 25 january

2018-02-08 1

अप्रवासी भारतीय या ऐसे भारतीय जो नोटबंदी के दौरान देश के बाहर थे, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1000 व 500 के पुराने नोट रिजर्व बैंक में बदल सकेंगे। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सोमवार को भी रिजर्व बैंक में नोट बदलने के लिए बने काउंटर दोपहर 2 बजे तक ही खोले गए। सामान्य दिनों में काउंटर 9.30 से शाम पांच बजे तक खुले रहते हैं।

काउंटर खुलने के समय में बदलाव की सही सूचना लोगों तक न पहुंचने के चलते सोमवार सुबह से ही रिजर्व बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इनमें अप्रवासी भारतियों के साथ ऐसे बहुत से लोग थे जो किन्हीं कारणों से नोटबंदी के दौरान पैसे नहीं बदल सके। लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से रिजर्व बैंक के गेट के बाहर बैरिकेटिंग कर दी गई। नोट बदलने आए लोगों को एक पतले रास्ते से सीमित संख्या में आरबीआई के अंदर जाने दिया जा रहा था। इसके चलते लोगों की लाइन काफी लंबी हो गई।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-rbi-allows-nris-to-exchange-old-rs-500-rs-1000-banknotes-25-january-677421.html