After kohli and sehwag kedar jadhav become the fifth indian batsman who score fastest 100

2018-02-08 4

भारत ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से यह मैच अपने नाम किया।

इस जीत में अहम भूमिका नए कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) ने निभाई। एक समय जब टीम अपने चार विकेट महज 63 रनों पर ही गंवा बैठी थी तभी इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी थी।

http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1--after-kohli-and-sehwag-kedar-jadhav-become-the-fifth-indian-batsman-who-score-fastest-100-667019.html