टीम इंडिया में युवराज सिंह के सेलेक्शन के बाद जहां एक ओर उनके फैन्स काफी खुश थे तो कुछ लोगों ने युवराज सिंह के चयन पर आपत्ति जताते हुए उनका मजाक भी बनाया था। एक ट्विटर यूजर ने टीम में युवराज के सेलेक्शन पर कहा था कि बीसीसीआई अभी भी 500 और 1000 के पुराने नोट ले रही है। मगर युवराज सिंह ने कटक में अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने विरोधियों की बोलती बंद कर दी।
युवराज सिंह की शानदार पारी पर विरेंद्र सहवाग ने भी शानदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, 'सिर्फ पुराने नोट चलन से बाहर हुए हैं। युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी की शानदार पारी।'
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-indvseng-cuttack-virender-sehwag-says-only-old-notes-are-out-of-circulation-not-yuvraj-or-dhoni-672281.html