jio cheap feature phone image leaked

2018-02-08 72

जियो द्वारा हाल ही देश के सबसे सस्ते 4जी फोन के की घोषणा की थी। हाल ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 999 से लेकर 1499 रुपए कीमत के फोन लेने की बात कही थी। अब इस फोन की फोटो लीक हो गई है।

यह पहले की तरह दिखने वाले साधारण फोन की तरह दिखता है। इस फोन में खास बात यह है कि इसमें चार नए बटन लगाए गए हैं। ये बटन MyJio, JioTV, JioCinema और JioMusic apps हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फोन विशेष तौर पर सिर्फ जियो के लिए ही बनाए गए हैं।



http://www.livehindustan.com/news/gadgets-tech/article1-jio-cheap-feature-phone-image-leaked-672292.html