पी के एटा में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, एटा के अलीगंज में सुबह-सुबह एक स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 25 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है जबकि 30 बच्चे घायल हो गए हैं। बस में 60 से ज्यादा बच्चे सवार थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने 25 बच्चों की मौत की पुष्टि की है और बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बस जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की है और कुछ बच्चे एलकेजी और यूकेजी के बताए जा रहे
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-school-bus-hits-truck-in-up-etah-25-people-dead-including-10-children-670869.html