केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक 20 साल के कार्यकर्ता की रविवार रात हत्या कर दी गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 20 साल के भाजपा कार्यकर्ता निर्मल की हत्या त्रिशूर जिले के मुक्कात्तुकरा में की गई। भाजपा की राज्य यूनिट ने इस हमले के पीछे सीपीआई (एम) को दोषी ठहराया है और सोमवार को त्रिशूर जिले में बंद का आह्वान किया है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-bjp-alleges-cpi-workers-for-murder-of-their-worker-and-called-for-a-strike-at-thrissur-in-kerala-702333.html