Atm withdrawal limits enhanced from current limit of rs 4500 to rs 10000 per day

2018-02-08 0

भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के 65 दिन बाद दूसरी बार एटीएम से नगदी निकासी की सीमा बढ़ा दी। अब हरेक एटीएम कार्ड से एक दिन में 10 हजार रूपये निकाले जा सकेंगे, लेकिन सप्ताह में पहले की तरह 24 हजार रूपये ही निकाले जा सकेंगे। मौजूदा समय यह सीमा 4500 रूपये थी। इसके अलावा चालू खाते की सीमा भी बढ़ा दी गई है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-atm-withdrawal-limits-enhanced-from-current-limit-of-rs-4500-to-rs-10000-per-day-667260.html