गोरखपुर में पांच फरवरी की रात साढ़े दस बजे एसएसपी बंगले के पास छात्रनेता सौरभ पांडेय की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस वीडियो में हत्यारे साफ नज़र आ रहे हैं।
साफ-साफ दिख रहा है कि हत्या से पहले करीब पांच मिनट तक सौरभ से हत्यारों की दोस्ताना माहौल में बातचीत हुई। यही नहीं सौरभ से मिलने आया पहला हत्यारा उससे गले मिला तो दूसरे ने पैर छूकर प्रणाम किया।
http://www.livehindustan.com/news/gorakhpur/article1-Live-video-of-Sourabh-Murder-in-Gorakhpur-698707.html