sulphuric acid clouds caused of killing dinosaurs

2018-02-08 22

लाखों बरस पहले एक छुद्रग्रह पृथ्वी से टकराया और उसके बाद आसमान में सल्फ्यूरिक एसिड की छोटी-छोटी बूंदों के बादल छा गए। इसके कारण यहां कई वर्षों तक अंधेरा छाया रहा और ठंड बनी रही। इसके परिणामस्वरूप धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए। यह खुलासा एक अध्ययन में हुआ है।

यह अध्ययन जर्मनी के पोटसडेम इंस्टीट्यूट फोर क्लाइमेट इम्पैक्ट रिसर्च (पीआईके) ने किया है। अध्ययन में पाया गया कि छोटी-छोटी बूंदों के कारण लंबे समय तक ठंड बनी रही, और संभवत: इसी कारण डायनासोर समाप्त हो गए।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-sulphuric-acid-clouds-caused-of-killing-dinosaurs-667029.html?c=home-flicker