भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को दो दिग्गजों युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी की शतकीय पारियों की तारीफ की लेकिन वह शीर्ष क्रम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि चैंपियन्स ट्राफी से पहले बेहतर संयोजन तैयार करने के लिये इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे महत्वपूर्ण होगा।
भारत ने युवराज के 150 रन और धौनी के 134 रन की बदौलत छह विकेट पर 381 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड एक समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में पहुंच गया था। आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 366 रन ही बना पाई।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-kohli-yuvraj-singh-mahendra-singh-dhoni-england-second-odi-671900.html