Car falls into ditch in gorakhpur

2018-02-08 3

संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र में आमी नदी पर पड़रिया पुल के पास सोमवार की देर रात एक सफारी खाई में गिर गई। कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से निकलवा कर उनके गांव करमा बाबू भिजवाया।