स्पेन के कैनेरी लैंजारोट द्वीप में समुद्र के भीतर बने यूरोप के पहले अंडरवाटर म्यूजियम ‘म्यूजियो अटलांटिको’ को लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह अंडरवाटर म्यूजियम प्रशांत महासागर में 39 फुट की गहराई में बना है। इसे ब्रिटेन के मशहूर मूर्ति कलाकार, अंडरवाटर फोटोग्राफर, पर्यावरणविद और स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षक जैसन डिकेरेज टेलर ने डिजाइन किया है। इसमें उनके द्वारा बनाए गए कुल 12 कला प्रतिष्ठानों में 300 से अधिक कलाकृतियां लगाई गई हैं।
http://www.livehindustan.com/news/mustread/article1-europes-first-underwater-museum-see-the-pictures-665957.html