भागलपुर महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को सुरों की ऐसी महफिल सजी कि सुनने-देखने वाले गदगद हो उठे। हो भी क्यों नहीं, बॉलीवुड सिंगर सपना अवस्थी ने जो सुरों की महफिल सजाई थी।