बोधगया में चल रहे कालचक्र पूजा के अंतिम दिन शनिवार को दलाई लामा ने कहा कि वो कम से कम 100 साल जरूर जीवित रहेंगे। इसकी गारन्टी है। उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने 113 साल जीवित रहने का सपना देखा था।