pak says indian missile program threat to peace china change his gears

2018-02-08 6

पाकिस्तान एक बार फिर भारत के मिसाइल प्रोग्राम की आलोचना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का सहारा ले रहा है। पाकिस्तान ने 35 देशों वाले संगठन मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (MTCR) से कहा है कि अग्नि-5 जैसी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें डेवलप कर भारत साउथ एशिया में डर और दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उधर चीन के सुर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं और उसने एशिया-पैसिफिक सिक्यॉरिटी पर चीन के पॉलिसी डॉक्युमेंट में कहा गया है कि भारत के साथ उसके संबंध पहले के मुकाबले 'मजबूत' हुए हैं।

http://www.livehindustan.com/news/international/article1-pak-says-indian-missile-program-threat-to-peace-china-change-his-gears-663550.html