cold waves in delhi ncr temperature goes down on friday

2018-02-08 1

उत्तर भारत में कई दिनों से शीतलहर जारी है और राजधानी दिल्ली में ठंड ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार की सुबह भी ऐसी ही सर्द हवाओं के साथ शुरू हुई। आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

वहीं, कोहरे के कारण दिल्ली की ओर आने और यहां से जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 8 का समय बदला है और दो को रद्द कर दिया गया है।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-cold-waves-in-delhi-ncr-temperature-goes-down-on-friday--663553.html