तमिलनाडु की 'अम्मा', मास लीडर और मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया। जयललिता ने 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्हें कॉर्डिएक अरेस्ट हुआ था। जयललिता हमेशा से अलग व्यक्तित्व वाली नेता रहीं हैं। उनके जीने का अंदाज बिल्कुल अलग था।
जयललिता से पहले उनकी कुर्सी वहां पहुंच जाती
जयललिता को गठिया की समस्या थी, इसलिए उनके लिए सागौन की लकड़ी की बनी खास कुर्सी डिजाइन की गई थी। यह कुर्सी दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में रखी है। दिल्ली दौरे के दौरान जयललिता जहां-जहां जाती थी, कुर्सी भी वहां-वहां ले जाई जाती थी। फिर चाहे यह विज्ञान भवन में होने वाली मीटिंग हो, संसद की लाइब्रेरी या फिर राष्ट्रपति भवन।
view-source:http://www.livehindustan.com/news/national/article1-read-5-unread-facts-about-jayalalitha-621723.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/