रिलायंस जियो के बाज़ार में आने के बाद से ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों में भी सस्ते डाटा प्लान्स बाज़ार में उतारने की होड़ सी लग गयी है। इसी कड़ी में वोडाफोन ने सोमवार को 'वोडाफोन रैड प्लान' के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को फ्री 4G/3G डाटा और लोकल-एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च किया है। उधर प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए BSNL ने भी एक प्रीपेड योजना पेश की है जिसके तहत नए ग्राहक 149 रपये में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट मुफ्त कॉल कर सकेंगे।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1--vodafone-red-postpaid-and-bsnl-prepaid-plans-now-offer-unlimited-calls-and-data-677465.html