Affordable air service between Kanpur to Delhi

2018-02-08 3

कानपुर से दिल्ली के बीच सस्ती हवाई सेवा शनिवार से शुरू हो गई। इस सेवा का श्रीगणेश केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने अहिरवां एयरपोर्ट से किया। इस दौरान जयतं ने दावा किया कि देश में हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने का सपना साकार होगा। कानपुर से शुरू हुई सस्ती विमान सेवा का मकसद भी यही है। अभी सप्ताह में तीन दिन और आगे इसे रोजाना किया जाएगा। 25 दिसंबर तक 2,499 रुपए की रियायती दरों पर सफर कराया जाएगा।