Good news now you will get passport from post office

2018-02-16 3

मोदी सरकार जल्दी ही आपके लिए एक और तोहफा लेकर आने वाली है। पासपोर्ट बनवाने में होने से वाली देरी को कम करने के लिए सरकार एक नई योजना ला रही है जिसके तहत आप अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर अपना पासपोर्ट नजदीकी डाकघर से हासिल कर सकेंगे। डाक विभाग विदेश मंत्रालय के सहयोग से देशभर में अपने डाकघरों से इसे जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पासपोर्ट डिलीवरी और एड्रेस वेरिफिकेशन में डाकघर मदद मुहैया कराएंगे।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-good-news-now-you-will-get-passport-from-post-office-677416.html