sheena bora murder case indrani mukerjea peter mukerjea charged with murder

2018-02-16 27

इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा के 2012 में हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी, उनके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय किए हैं।

सभी आरोपियों को उनके खिलाफ तय आरोपों के बारे में बताया गया। उन्होंने आरोपों में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। न्यायमूर्ति एचएस महाजन ने मामले में सुनवाई एक फरवरी से जारी रखने का फैसला किया।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1--sheena-bora-murder-case-indrani-mukerjea-peter-mukerjea-charged-with-murder-668224.html

https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/