Fog cover Delhi ncr, trains are running late

2018-02-16 0

कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होने का ग्राफ लगातार चढ़ता ही जा रहा है। आज देशभर में कुल 82 गाड़ियां रद्द की गईं हैं। इनमें 22 सुपरफास्ट ट्रेनें भी हैं। इसके अलावा आज दूरंतो, राजधानी शताब्दी जैसी वीवीआईपी ट्रेनें भी 15 घंटे तक लेट चल रही हैं।