govt employee found dead in saharsa

2018-02-16 1

शहर से सटे कहरा गांव निवासी व सुपौल कलक्ट्रेट के कर्मी शंकर कुमार झा की शनिवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। कर्मी के शरीर पर भी चाकुओं के कई निशान मिले हैं। इसके अलावा उनके सिर पर भी वार किया गया है। सहरसा से सुपौल जाने वाले मार्ग पर सदर थाना के शाहपुर गांव से आगे बाढ़ राहत शिविर के पास पुलिया के पास से शव मिला है।