‘तेग बहादुर के चलत भयो जगत को सोक, है है है सब जग भयो जै जै जै सुर लोक शबद की धुन के बीच शुक्रवार को सायंकाल गुरुद्वारा पांडु नगर से नगर कीर्तन की शुरुआत हुई।