नवरात्र में मुजफ्फरपुर के पूजा पंडालों में आस्था व भक्ति के साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिल रहा है। शहर के चौक-चौराहों पर बने पूजा पंडालों में जहां एक ओर देवी गीतों व मंत्रों के उच्चारण से वातावरण पावन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति के धुन पर बने गीत से लोगों के अंदर एक अलग सा जोश पैदा हो रहा है।