pakistan did 11000 time ceasefire violation provoke indian army for surgical strikes

2018-02-08 25

उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने अपने पहले जवाबी हमले में LOC पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी कैंपों को तहस-नहस कर दिया है। पाकिस्तान का कहना है की भारतीय सेना की इस कार्रवाई में उसके भी दो सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान के मुताबिक भिम्बर, हॉटस्प्रिंग केल और लिपा सेक्टर के पास इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भी कहा है कि वो देश की रक्षा और जवाबी कार्रवाई के लिए एकदम तैयार हैं।