बंगाल की दुर्गा पूजा को बंगाली दूर बैठकर भी बहुत याद करते हैं। जो लोग बंगाल से बाहर आ गए हैं, उनके लिए अपने ही शहर में दुर्गा पूजा का वही आनंद महसूस करना इतना भी सहज नहीं होता है। लेकिन दिल्ली में रहने वालों के लिए ऐसा संभव है। आपने दिल्ली के सीआर पार्क, चितरंजन पार्क का नाम तो सुना ही होगा। ये इलाका बंगालियों से भरा है। इसे मिनी कोलकाता कहा जाता है। हालांकि ऐसा कहने पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है। लेकिन वहां के बंगाली इससे खुश होते हैं।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-do-you-know-the-history-of-delhi-cr-park-durga-puja-read-here-570400.html