watch team india yo yo practice session in kapur ahead of test series

2018-02-16 7

रविवार को बारिश के चलते निराश हुए भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर सोमवार को धूप देख चमक दिखाई दी। टीम इंडिया ने सुबह ग्रीनपार्क पर खूब पसीना बहाया, हालांकि नेट प्रेक्टिस में रवीन्द्र जडेजा के नहीं पहुंचने पर सवाल भी खड़े हुए। टीम इंडिया की तरफ से बैट्समैन अजिंक्य रहाणे ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात की, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हरहाल में अपना 500वां मैच जीतेगी।