sushma swaraj reply pak pm nawaz sharif swaraj in unga

2018-02-08 43

सुषमा ने कहा, हमने दो सालों में मित्रता का नया पैमाना रखा था लेकिन हमें मिला क्या उरी, पठानकोट और बहादुर अली। बहादुर अली तो हमारे पास जिंदा सबूत है। मैं एक बार पाकिस्तान को बता देना चाहती हूं कि इस तरह के बयानों से वो भारत का कोई हिस्सा लेना चाहते हैं तो वो ये सपना देखना छोड़ दें। मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि कश्मीर और जम्मू भारत का अभिन्न हिस्सा है।