अगर सुबह-सुबह आपको किसी महापुरुष के सुविचारों से रू-ब-रू होने का मौका मिले तो पूरा दिन कितना अच्छा हो। वैसे तो हम अपने जीवन की राह खुद ही चुनते हैं, लेकिन हमारे जीवन में कई लोग आदर्श और प्रेरणा बनकर आते हैं। उनकी सोच और जीवन जीने के तरीके से हम अपना जीवन बदल सकते हैं। ऐसे ही एक महान व्यक्ति हैं नेल्सन मंडेला।
http://www.livehindustan.com/news/mustread/article1-suvichar-nelson-mandela-real-inspiration-for-poor-recall-his-thought--564799.html