Women beat man for molestation in Uttarakhand

2018-02-08 60

ठेले पर सामान खरीद रही महिला से एक व्यक्ति ने छेड़खानी कर दी। इस पर महिला ने मनचले की जमकर धुनाई लगा दी और पीटते-पीटते कोतवाली पहुंचाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।