बंधी मुट्ठियां व तनी हुई भृकुटी, हवा में लहराते हाथ और भारत माता की जय के उठते स्वर के बीच मंगलवार की शाम शहीद सैनिकों को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई।