इलाहाबाद में गणपति महोत्सव के तहत पंडालों में प्रथम पूज्य गणेश भगवान की विधि विधान के पूजा अर्चन हुई। बुधवार को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर गणपति बप्पा की मंगल आरती शंख ध्वनि के साथ उतारी गई।