यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने रविवार को खुद पर टेजर गन का डेमो करवाया। यूपी पुलिसकर्मियों ने जब टेजर गन का ट्रिगर दबाया तो डीजीपी के शरीर पर बड़ा झटका लगा जिससे वह जमीन पर लेट गए। जब थोड़ी देर बार टेजर गन का असर कुछ कम हुआ तो वह वापस खड़े हो गए।