गोरखपुर के बिछिया क्षेत्र में 26 वीं वाहिनी पीएससी ग्राउंड पर बुधवार सुबह शानदार पासिंग आउट परेड देखने को मिली। कड़ी ट्रेनिंग के बाद रंगरूट से सिपाही बने 277 जवानों ने देश सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने अनुशासन का परिचय देते हुए शानदार कदमताल की। वाराणसी अनुभाग के डीआईजी डा.उमेश चंद श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली।