एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या में नामजद उन्हीं के गांव सहसपुर निवासी कुख्यात मुनीर शुक्रवार को बिजनौर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उसे बी वारंट पर दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लाई थी। अदालत ने फिलहाल उसे जेल भेज दिया है। अब बिजनौर पुलिस पूछताछ के लिए उसका रिमांड हासिल करेगी।