कर्मचारियों की नौकरी बचाने महिलाएं व बच्चे उतरे सड़क पर

2018-02-08 18

घाटे की वजह से बंद हो चुकी टायो रोल्स कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवारों में मायूसी के साथ गुस्सा भी है। टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के लगभग 750 अधिकारियों और कर्मचारियों की नौकरी जाना तय है। कंपनी के गेट पर वोलेंटरी सेपेरेशन स्कीम का नोटिस देखने के बाद से कर्मचारियों की किसी भी तरह की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

Videos similaires