देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन टैल्गो का शुरू हुआ ट्रायल

2018-02-08 3

बरेली से मुरादाबाद के लिए सेमी बुलेट कही जाने वाली टैल्गो ट्रेन का सुबह 9.03 बजे ट्रायल रन के लिए रवाना हुई। ट्रायल के दौरान आरडीएसओ और स्पेनिश इंजीनियरों ने ट्रेन और ट्रैक को अच्छे से जांचा। वहीँ ट्रेन का ट्रायल रन देखने के लिए बरेली जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। यह ट्रायल 12 जून तक जारी रहेगा। ट्रेन के कुल तीन ट्रायल होंगे।

Videos similaires