इटली के नौसैनिकों ने कैसे बचाया डूबते हुए 562 लोगों को
2018-02-08
1
भूमध्य सागर के बीचों बीच एक नाव पर सवार सैकड़ों शरणार्थी उस समय अचानक जिंदगी और मौत के बीच फंस गए जब नाव असंतुलित हो गई। तब इटली के नौसैनिकों ने बचाव अभियान चलाकर करीब 562 लोगों की जान बचाई जबकि 5 लोगों को नहीं बचाया जा सका।