दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के एक रेस्टोरेंट ने गरीब बच्चों को अपने यहां घुसने नहीं दिया। उसने कहा कि अगर हम इन बच्चों को खाना खाने देंगे तो हमारे और ग्राहक यहां नहीं आएंगे। दरअसल, सोनाली शेट्टी अपने पति के जन्मदिन पर इन गरीब बच्चों को शिवसागर रेस्टोरेंट में खाना खिलाना चाहती थी लेकिन उनको वहां से भगा दिया गया। सोनाली ने पूरी मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने पति के जन्मदिन पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए लाई, जो कि यहां पर फूल बेचने का काम करते हैं। लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने हमें निकाल दिया। उसके बाद मैं इन बच्चों को दूसरे रेस्टोरेंट में लेकर गई जहां पर मैंने उनको खाना खिलाया।