टैल्गो ट्रेन ने 80 मिनट में तय किया 91 किलोमीटर का सफर

2018-02-16 7

देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन टैल्गो को देखने के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोली। पहला ट्रायल रन देखने के लिए सैकड़ों लोग सुबह से ही स्टेशन पर डट गए। भारी भीड़ स्टेशन पर नजरे गढ़ाएं बैठी रही। कारखाने से निकलकर जंक्शन तक पहुंचने और इसके बाद मुरादाबाद रवाना होने तक लोग इस सेमी बुलेट ट्रेन के अंदर की झलक शीशे से झांककर देखी। ट्रेन ने पहले ट्रायल रन में बरेली से मुरादबाद के बीच 91 किलोमीटर की दूरी को मात्र 80 मिनट में पूरा कर लिया।