चम्पावत में आज गोल्ज्यू महोत्सव का शुभारम्भ हो गया।महोत्सव का शुभारम्भ जिला जज पीएस खिमाल ने किया। इससे पहले स्कूली बच्चों ने जीजीआईसी से होते हुए गौरल मैदान तक कलश यात्रा निकली। यात्रा को गोल्ज्यू पताका फहराकर पालिकाध्यक्ष ने शुभारम्भ किया।बच्चों ने सुंदर सुन्दर झांकी से सभी का मन मोह लिया।