भारतीय नागरिकता मिलने पर ज्योति बोलीं, शुक्रिया हिन्दुस्तान
2018-02-08
6
पाकिस्तान की लीलाबाई उर्फ ज्योति बतवानी ने भारत में शादी करने के 24 साल बाद आखिर नागरिकता की जंग जीत ली। तमाम अड़चनों और अड़ंगों के बाद आखिरकार ग्रहमंत्रालय ने ज्योति को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दे दिया।