उत्तराखंड के जंगलों में इस बार सबसे भीषण आग
2018-02-08
3
इससे पहले 2002-03 में करीब पांच हजार हेक्टेयर, 2003-04 में करीब 4800 हेक्टेयर और 2008-09 में करीब 4200 हेक्टेयर जंगल आग से नष्ट हुए थे। 1982 के बाद जिस तरह से तेजी से चीड़ के जंगल बढ़े हैं उसी के कारण जंगलों में आग की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं।