बिजली गिरने पर किशोरी को परिजनों ने मिट़टी से ढका
2018-02-08
3
विज्ञान, तकनीक और शिक्षा भले तेजी से आगे बढ़ रहे हो, लेकिन यह बात भी सच है कि अंधविश्वास से अभी तक लोगों का पीछा नहीं छूटा है। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत की पूरनपुर तहसील के माधोटांडा के गांव नवदिया सुखदासपुर देखने को मिला।