प्रोफेसर के घर का मेहमान बना गिद्ध जटायु

2018-02-08 11

आपने डॉगी, तोता, बिल्ली पालते हुए बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन लखीमपुर शहर के रिटायर प्रोफेसर डॉ. वीपी सिंह के घर में अनोखा मेहमान है। यह मेहमान है एक गिद्ध। जटायु नाम का यह गिद्ध प्रोफेसर साहब के घर पर रहता है। आसमान पर उड़ान भरता है। खाने-पीने के टाइम फिर वापस आ जाता है।

Videos similaires