बीच सड़क पर एक घंटे तक नाचते रहे नाग-नागिन
2018-02-08
50
जमशेदपुर से बीस किलोमीटर दूर चांडिल के कमारसाल में ऐसा नजारा दिखा,जहां सैकडो लोगों की भीड एकत्रित हो गई। प्रेमालाप में नाग-नागिन का डांस लगभग एक घंटे तक चला। जिसे जहां से जानकारी मिल रही थी वहीं से भागा चला आ रहा था।