France Air Force Chief General Andre Lanata visits Jodhpur Air Force Station and flies with LCA Tejas
जोधपुर। फ्रांस एयरफोर्स के चीफ जनरल आंद्रे लेनाटा मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर स्थित इंडियन एयरफोर्स के बेस पहुंचे। यहां पर उन्होंने भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से तेजस को कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में अमेरिकी एयरफोर्स चीफ के बाद अब जनरल लेनाटा का यह दौरा इस कॉम्बेट जेट के लिए काफी अहम हो सकता है।