Whatsapp has a new feature. Facebook's official company, Whatsapp, has added a new feature. This feature will give you the option of connecting three people together in group calling. According to the report, Beta Android version of Whatsapp gives you the ability to add three people to group calling.
वॉट्सएेप का नया फीचर आ गया है। फेसबुक की अधिकृत कंपनी व्हाट्सएप ने नया फीचर एड किया है। इस फीचर से आपको ग्रुप कॉलिंग में तीन लोगों को एक साथ जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के बीटा एंड्रॉयड वर्जन में आपको ग्रुप कॉलिंग में तीन लोगों को जोड़ने की सुविधा मिल जाएगी।